माँ भगवती सर्वोदय समिति कुरौनी में आपका स्वागत है !
माँ भगवती सर्वोदय समिति कुरौनी सोसाइटी एक्ट 21, 1860 के तहत रजिस्टर्ड एक ग्राम समिति है ! समिति का मुख्यालय एवं निबंधित कार्यालय ग्राम: कुरौनी , पोस्ट: कटारी, थाना: कोरमा, जिला: शेखपुरा में स्थित है, समिति 2020 में निबंधित हुआ, जबकि समिति 2011 में प्रकाश में आया और तब से ही कार्यरत है! इस संस्था का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सद्भावना का विकास, सौहार्दपूर्ण वातावरण में मंदिर के विकास में सहयोग करना है तथा उसके संरक्षण हेतु कार्य करना , किसी भी तरह की सहायता संचालन ,संरक्षण, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, जीर्णोद्धार करना इत्यादि है!
आगे पढ़े